शास्त्रीय उपाय
सूर्य के लिए
१- ग्यारह या इक्कीस रविवार तक गणेश जी पर लाल फूल चढाएं ।
२- विष्णु भगवान का पूजन करें ।
३- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल, चावल, लाल फूल, और लाल सिन्दूर मिला कर अर्घ दें ।
चन्द्र के लिए
१- दक्षिणावर्ती शंख का नित्य पूजन करें ।
२- मोतियों की माला या चन्द्रकान्तमणि गले में धारण करें ।
३- सोमवती अमावस्या को ५ सुहागन स्त्रियों को खीर का भोजन कराएं व दक्षिणा दें ।
मंगल के लिए
१- लाल पुष्पों को जल में प्रवाहित करें ।
२- मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जा के हनुमान जी के चरणों से सिंदूर अपने मस्तक पर लगायें ।
३- नित्य हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करें ।
बुध के लिए
१- संकटनाशन गणपति स्तोत्र का नित्य पाठ करें ।
२- बुधवार के दिन ५ बालक व बालिकाओं को भोजन कराएं ।
३- बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं ।
४- दुर्गासप्तश्ती का पाठ करवाएं ।
गुरू के लिए
१- पीले कनेर के फूल विष्णु भगवान को प्रतेक गुरूवार को अर्पण करें ।
२- गुरूवार को केले के पेड़ में हल्दी मिलाकर जल चढाएं ।
३- विष्णुसहस्त्रनाम का १०८ पाठ करें या किसी योग्य ब्राह्मन से करवाएं ।
शुक्र के लिए
१- चांदी के गहने पहनें व गले में हाथी का दांत को भी धारण कर सकते हैं ।
२- लक्ष्मी या दुर्गा का पूजन करें ।
३- सफेद गाय को शुक्रवार के दिन रोटी खिलाएं ।
शनि के लिए
१- काले घोड़े की नाल या नाव कील की अंगुठी बनवाकर मध्यमा ऊँगली में शनिवार को पहनें ।
२- शनिवार को लोहे के बर्तन में सरसों का तेल व ताम्बे का सिक्का डालकर अपना चेहरा देख कर दान कर दें ।
३- शनिवार को मांस, अंडा, शराब का सेवन न करें ।
४- चिडियों को बाजारा डालें व पीपल पर जल चढ़ाएं ।
राहु के लिए
१- शिवजी को बेलपत्र चढाएं व प्रतिदिन शिव मंदिर जाएं ।
२- सोमवार को मूली दान करें ।
३- ४१ दिन तक १ रूपया प्रति दिन भिंगी को दें ।
केतु के लिए
१- गुरु पूर्णिमा, गुरू द्वादशी, गुरू पंचमी, गुरू प्रतिपदा, नाग पंचमी को रूद्राभिषेक करवाएं ।
२- कुत्तों को रोटी खिलाएं व गरीब और अपाहिज को भोजन करवाएं ।
ध्यान रखें- किसी भी तरह का उपाय कराने से पहले किसी अच्छे जानकार ज्योतिष आचार्यों से संपर्क कर विश्लेषण कार्य और उनके दिशा निर्देशों के हिसाव से ही इसमें दिया गया उपाय को करें। इसमें दिया गया उपाय शास्त्रीय-धार्मिक पुस्तकों से लिया गया है। इसे करना या न करना सिर्फ आपके भावनाओं पर निर्भर करेगा। विशेष जानकारी के लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।