हमारे बारे में

नमस्कार,

आप सभी को kaushalastro.com में स्वागत है।

मित्रों, मैं वैदिक ज्योतिष, वास्तु तथा कर्मकांड जनित कार्यों में गत 20 वर्षों से अधिक समय के अनुभव के साथ, ज्योतिषी व कई विद्वान पंडितों को साथ लेकर, सदा आपके कार्य हीत तत्पर रहता। अखंड रामायण, अखंड चालीसा, विविध भजन, देवी जागरण, भूमि पूजन, गृह प्रतिष्ठा, मंदिर प्रतिष्ठा, नव ग्रहादि मंत्र जाप, शांति पाठ, विशेष पूजा अनुष्ठान, जन्म कुंडली विचार, रेखा विचार, वास्तु विचार, ग्रह दोष विचार तथा उपचार हेतु आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप वैदिक ज्योतिष के अनुसार सुद्ध और सही जन्म कुण्डली हमसे बनवा सकते हैं। जन्म कुंडली के आधार पर व्यक्ति के गुण-अवगुणों के साथ-साथ भविष्य में होने वाले घटना, कैरियर, नौकरी, व्यापार, शादी, बच्चे इत्यादि के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। अशुभ योग दोष निवारण के लिए यथा सम्भव उपाय ढूंढ कर अपने समय को अनुकूल बनाया जा सकता है।

- पंडित: कौशल कुमार झा (ज्योतिषाचार्य)