उपचारात्मक उत्पाद सूची 2

आज के जीवन में इतनी भाग दौड़ मची है कि इसकी कल्पना सायद पहले कभी की हो। मानव के जीवन में मशीनीकरण और चिंता धारा इस तरह से  बढ़ गया है कि वह कर्ज और खर्च करने के लिए इस तरह उताहुल हो जाता है कि कभी कभी उसका चैन, नींद ही खो जाता है। वह चिंता करते-करते सोता है और चिंता करते-करते उठता है। समाज में, कारोबार में, नौकरी में, पढ़ाई में, कदम-कदम पर कॉम्पटीशन का दबाव बना रहता है। आज के दौड़ में मनचाहा सुख-सुविधा, ऐश्वर्य तथा विविध प्रकार के भोग-विलास आदि की सुविधा होते हुए भी लोग अनगिनत समस्याओं से घिरा हुआ देखा जाता है। शारीरिक कष्ट के साथ-साथ दिमागी टेंशन, चिंताओं का दवाव आदि के कारण बी. पी. कम जाना या अत्यधिक बढ़ जाना, दिल की धड़कनें कम जाना या काफी बढ़ जाना, चलते-फिरते चिंताओं के कारण हार्ड-चोक हो जाना आदि कई प्रकार के समस्या और अशांति से भरे जीवन जीने के लिए हम मजबूर हैं। जीवन में समस्या आने का कारण या शारीरिक व मानसिक चिंता का कारण बहुत प्रकार के हो सकते हैं। हम अपने कर्मों में कभी-कभी इस तरह उलझकर चलते रहते हैं कि ध्यान ही नहीं दे पाते जो कर्मों के ही कुछ अंश हमारे तकलीफ का कारण भी बनता जाता रहता है।  जिस भवन में रहकर हम अपने को बहुत सुखी और ऐश्वर्य पूर्ण मानते हैं लेकिन उसी भवनों के अंदर हो सकता कुछ विशेष वास्तु दोष के कारण मेरा शारीरिक कष्ट बढ़ता ही जा रहा हो। जिस धन के गुमान में हम अपने को सबसे श्रेष्ठ और इज्जतवान समझते हैं, कोई चीजों का या किसी का परवाह नहीं करते हैं,  अपने को भाग्यवान समझकर जीवन जीते रहते हैं लेकिन ये भी तो हो सकता है कि सब कुछ अपने पास रहने के बावजूद ग्रह, भाग्य आदि के कारण मानसिक तनाव तथा शारीरिक कष्ट अंदर ही अंदर बढ़ता ही जा रहा हो।  मैंने यहाँ पर कुछ इस प्रकार के उपचारत्मक तथा शुभ प्रदायक वस्तु और शुभकारी पेड़-पौधे के बारे में दिये हैं जो आपके पुरे शारीरिक या मानसिक कष्ट को तो नहीं हटा सकता लेकिन कुछ हद तक आपके परेशानियों को कम करने में मदद कर सकता है। पूर्ण रूप से आपके वातावण या आर्थिक परिस्थितियों को तो नहीं सुधार सकता लेकिन कुछ हद तक सुधारने में मदद जरूर कर सकता है। विशेष जानकारी एवं उचित परामर्श के लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।

Showing results