नई जन्म कुंडली

जन्म कुंडली व्यक्ति के भूत, भविष्य तथा वर्तमान की स्थिति और घटनाक्रमों को जानने का एक सर्वोत्तम साधन है। जन्म कुंडली भाव, ग्रह, नक्षत्र, राशि आदि से बना जीवन वर्णन है। जन्म कुंडली हमारा जीवन दर्पण भी कहलाता है जो हमारे जीवन में आने वाला सुख-दुःख से पहले ही अबगत करा देता है। हमारे जन्म कुंडली में बनाने वाला ग्रह योग हमारे जीवन के सुख-दुःख का कारण बन जाता है। जन्म कुंडली में मौजूद ग्रह, योग, दशा, भाव आदि जन्म से लेकर मृत्यु एवं मृत्यु से लेकर मोक्ष सभी की जानकारी देता है। एक सही बनाया गया जन्म कुंडली और उचित परामर्श जीवन में आये हुए अंधकारों को भी प्रकाशित करने में समर्थ होता है। आप हमारे पास से शुद्ध और सही जन्म कुंडली बनवा सकते हैं। ज्योतिष विज्ञानों के आधार तथा उचित मूल्य पर जन्म कुंडली बनाकर आप तक भेज दिया जाएगा। जन्म कुंडली आप तक पहुंचने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन या फिर सुविधा अनुसार समय को देखते हुए बनाया गया जन्म कुंडली का विवरणों के साथ-साथ समय को अनुकूल बनाने वाले उपाय आदि के बारे में भी बताया जाएगा। आप अपने जन्म कुंडली के आधार पर उचित परामर्श भी ले सकते सकते हैं। आप कागज के अलावा भी अलग तरह के चीजों पर अपना जन्म कुंडली बनवा सकते हैं जैसे कि ताम्र पत्र, भोज पत्र, तार पत्र तथा लाल रेशमी सूत पत्र पर। छोटे रूप का हो या उपाय सहित बड़े रूप का, आप प्रायः यहाँ से सभी प्रकार के जन्म कुंडली बनवा सकते हैं। नई जन्म कुंडली बनवाने के लिए जन्म विवरण जैसे कि प्रचलित नाम, जन्म समय, जन्म तारीख, जन्म मास, जन्म ईसवी तथा जन्म स्थान के साथ-साथ आप अपना पूरा पता और फोन नंबर भेजें। हम कुछ ही दिनों के अंदर, शीघ्र ही सही जन्म कुंडली बनाकर आप तक भेज देंगे। अगर आप के पास पहले से ही सही जन्म कुंडली बना है तो आप हमसे संपर्क कर अपने जन्म कुंडली का अच्छे से विश्लेषण करा सकते हैं।