कुण्डली मिलान
यहां पर आप अपने या अपने बच्चों के लिए विवाह से पूर्व वर-वधु के चुनाव करते समय भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार वर-वधु के जन्म कुंडली का मिलान करवा सकते हैं। भारतीय कुंडली विज्ञानों के आधार पर अष्ट गुण मिलान के साथ-साथ मांगलिक दोष तथा कुछ अतरिक्त वैवाहिक जीवन में तनाव लाने वाले दोषों के विषय में भी जानकारी ले सकते हैं। हमसे संपर्क कर अपने वर-वधु के पुरे जन्म कुंडली का भी विशेष रूप से विश्लेषण करा सकते हैं। आपने देखा होगा कि जब भी घर में शादी की बात चलती है तो विशेषकर हिंदू परिवारों में ज्योतिष आचार्य आदि से लड़का-लड़की की कुंडली प्रायः जरुर मिलवाई जाती है। दोनों की कुंडली मिलाकर गुण-दोष देखे जाते हैं और अनुमान लगाया जाता है कि विवाह के पश्चात दोनों का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा। यदि गुणों का मिलान सही हो जाता है तो रिश्ता मंजूर कर लिया जाता है यदि किसी तरह की दिक्कत होती है तो पहले उसके समाधान का प्रयास किया जाता है अन्यथा लड़का-लड़की के लिए अन्य विकल्प तलाशा जाता है। कुंडली मिलान में देखा जाता है कि एक दूसरे के कुंडली मेल खाते हैं या नहीं। कुंडलियों के अनुसार कोई विशेष दोष तो नहीं बनता जो आगाह करता हो कि विवाह के पश्चात दांपत्य जीवन सुखमय नहीं रहेगा। कुंडली का मिलान करने का एकमात्र उददेश्य आपके लिए सही पार्टनर का चुनाव करना होता है और विवाह के पश्चात कुंडली मिलान के कारण आने वाला सुख-दुःख के बारे में सही से पता लगाया जा सके। कुंडली मिलान में केवल अष्ट गुण मिलान को ही नहीं देखना चाहिए वल्कि इसके साथ-साथ मांगलिक दोष सहित एक दूसरे के कुंडली में बनाने वाले ग्रह योग दोष आदि को भी देखना चाहिए। कुंडली मिलान एक अच्छे ज्योतिषाचार्यों के द्वारा किया जाना चाहिए। जिस प्रकार स्वर्णकार ही धातु की अच्छे से तुलना कर उसमें रति भर का फर्क को भी पहचान लेता है उसी प्रकार जानकार ज्योतिषी ही कुंडली का अच्छे से मिलान कर उचित और सही परामर्श दे पाता है। आप अपने या अपने बच्चों के कुंडली मिलान हेतु वर-वधु के प्रचलित नाम, जन्म समय, जन्म तारीख, जन्म मास, जन्म ईसवी, जन्म स्थान के साथ-साथ आप अपना पूरा पता और फोन नंबर हमें भेजें। ज्योतिष विज्ञानों के आधार तथा उचित मूल्य पर विश्लेषण कर कुंडली मिलान पेपर को आपके द्वारा दिया गया व्हाट्सप्प नंबर या स्थायी पते पर भेज दिया जायेगा। आप किसी भी तरह के जन्म कुंडली मिलान सम्बंधित जानकारी या परामर्श हेतु हमसे संपर्क कर सकते हैं।