अखंड चालीसा पूजा अनुष्ठान
आज कल कई लोग अपने यहाँ या फिर किसी धर्म स्थान पर अखंड चालीसा पूजा अनुष्ठान करते व करवाते रहते हैं। हो सकता है आप भी कहीं न कहीं सुने या देखें होंगे। कोई गणेश चालीसा, कोई शिव चालीसा, कोई हनुमान चालीसा तो कोई किसी अलग देवी-देवताओं के चालीसा का अखंड पाठ करवाते रहते हैं। कितने लोग किसी न किसी शुभ अवसर आने पर अखंड चालीसा का पाठ करवातें हैं तो कितने लोग वैसे ही ख़ुशी से करते व करवातें हैं। देश के कई प्रान्तों में अधिकतर श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ किया जाता है। माना जाता है कि कई प्रकार के संकटों से छुटकारा पाने के लिए तथा आपत्ति-विपत्ति से बचने के लिए विशेष रूप से अखंड चालीसा पूजा अनुष्ठान करवाया जाता है। कई लोग भाव भक्ति के साथ अपने बंधू-बांधव को बुलाकर किसी अच्छे सुयोग ब्राह्मणों के द्वारा अपने प्रिये देवी-देवताओं के चरित को चालीसा के रूप में गायन कर प्रसन्नता को प्राप्त करते हैं। अगर आप भी चाहें तो अपने यहां या किसी धर्म स्थलों में अपने प्रिये देवी-देवताओं के प्रसन्नता, हितार्थ तथा अपने सुख की कामना हेतु अखंड चालीसा पूजा अनुष्ठान करवा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।